SIP से 12 साल में जमा हो जाएंगे 1 करोड़ रुपये, 20x10x12 का यह नया फॉर्मूला करेगा कमाल

SIP से 12 साल में जमा हो जाएंगे 1 करोड़ रुपये, 20x10x12 का यह नया फॉर्मूला करेगा कमाल

Image Source : file

हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करके आप करोड़पति भी बन सकते हैं।

Image Source : file

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी को अपनी सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए।

Image Source : file

अगर आपकी सैलरी 65,000 रुपये महीना है, तो आप 20 हजार रुपये महीना आसानी से निवेश कर सकते हैं।

Image Source : file

इस रकम को आप 20x10x12 फॉर्मूले के हिसाब से निवेश करें तो 12 साल में आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

Image Source : file

आपको 20 हजार रुपये महीने की एसआईपी 10% एनुअल स्टेपअप के साथ 12 साल तक करनी होगी।

Image Source : file

इसमें 12% औसत रिटर्न के हिसाब से 12 साल में आपके पास 1,00,48,683 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 49,16,455 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : Indian Bank की 5 साल की FD में करें 5,00,000 रुपये का निवेश तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस