आपने बड़े बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि हमारे जमाने में तो 1 रुपये का एक किलो घी आ जाता था। 50 रुपये महीना सैलरी भी बहुत ज्यादा होती थी। उस समय की आज से तुलना करें, तो एक बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है।
Image Source : file महंगाई के कारण समय के साथ पैसों की वैल्यू कम होती जाती है। आज के 20 साल पहले 1000 रुपये में जितनी शॉपिंग हो सकती थी, उतनी आज किसी भी हाल में संभव नहीं है।
Image Source : file अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपका निवेश महंगाई दर से अधिक रिटर्न दे रहा हो, वर्ना आपके निवेश की वैल्यू घटती जाएगी।
Image Source : file अगर आप किसी लॉन्ग टर्म गोल के लिये सेविंग कर रहे हैं, तो महंगाई का कैलकुलेशन अवश्य करें, जैसे आज 60 लाख रुपये में घर आ जाता है, लेकिन 20 साल बाद उसके लिये 1.5 करोड़ रुपये या उससे अधिक की जरूरत पड़ जाएगी।
Image Source : file हम लॉन्ग टर्म में औसत महंगाई दर 6 फीसदी मानें तो आज जो काम 5 लाख रुपये में हो जाता है, उसके लिये 20 साल बाद आपको करीब 16 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।
Image Source : file Next : SBI से 30 साल के लिये लें 70 लाख का Home Loan तो कितना लगेगा ब्याज, जानिए मंथली EMI