सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में विनाशकारी गिरावट देखने को मिली।
Image Source : Reuters आज सेंसेक्स में 2573 और निफ्टी में करीब 800 अंकों की गिरावट देखी गई।
Image Source : Reuters घरेलू शेयर बाजार में आए इस भूचाल से निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
Image Source : Reuters BSE पर लिस्ट सभी कंपनियों का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ घटकर 440.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Image Source : Reuters लेकिन शेयर बाजार निवेशकों को अभी और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
Image Source : Reuters एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में अभी 10 प्रतिशत की गिरावट और आ सकती है।
Image Source : Reuters Next : Recession in America! लेकिन एशियाई बाजार धड़ाम, निक्केई 14% लुढ़का, जानें अन्य का हाल