फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कोई निवेशक 25 वर्ष की आयु में ही निवेश शुरू करता है तो वह आसानी से 50 की उम्र में 11 करोड़ रुपये का मालिक बन सकता है।
Image Source : File इसके लिए उसे 12,000 रुपये प्रति माह एसआईपी शुरू करनी होगी और हर साल अपनी एसआईपी में 15 फीसदी की बढ़ोतरी (स्टेप-अप)करनी होगी। सालाना रिटर्न की दर 15 फीसदी होगी।
Image Source : File लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड से 15 फीसदी की दर से औसत रिटर्न की उम्मीद आसानी से लगाई जा सकती है। यानी, जब वह व्यक्ति 50 साल की उम्र का होगा तो उसके खाते में 11 करोड़ रुपये जमा होंगे।
Image Source : File क्या होती है स्टेप-अप एसआईपी: स्टेप-अप एसआईपी का मतलब है कि हर साल एसआईपी राशि में बढ़ोतरी करना। इसका मतलब है कि आप हर साल अपनी एसआईपी राशि में सुविधा के अनुसार बढ़ोतरी कर सकते हैं।
Image Source : File Next : टिकट होने पर भी देना होगा जुर्माना, जानिए रेलवे में किस गलती की क्या है सजा?