Post Office RD में 10,000 रुपये महीना डालें तो 10 साल में कितना मिलेगा रिटर्न, जानें कैलकुलेशन

Post Office RD में 10,000 रुपये महीना डालें तो 10 साल में कितना मिलेगा रिटर्न, जानें कैलकुलेशन

Image Source : file

Post Office RD एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। यह एक सरकार समर्थित योजना है, जिसकी ब्याज दर हर तीन महीने में तय होती है।

Image Source : file

Post Office की 5 साल की आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये महीने और अधिकतम कितने भी रुपये निवेश किये जा सकते है।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को आप पांच साल बाद 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं।

Image Source : file

Post Office की 5 साल की आरडी में आप हर महीने दस हजार रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,13,659 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,13,659 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।

Image Source : file

अब आप मैच्योरिटी अवधि को 5 साल और आगे बढ़ाते हैं, तो मैच्योरिटी पर कुल फंड 17,08,546 रुपये का होगा। इसमें आपको 5,08,546 रुपये ब्याज आय मिलेगी।

Image Source : file

Next : SBI में 10,00,000 की FD 5 साल के लिये कराएं तो कितना मिलेगा रिटर्न? समझें कैलकुलेशन