Post Office RD एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। यह एक सरकार समर्थित योजना है, जिसकी ब्याज दर हर तीन महीने में तय होती है।
Image Source : file Post Office की 5 साल की आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये महीने और अधिकतम कितने भी रुपये निवेश किये जा सकते है।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को आप पांच साल बाद 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं।
Image Source : file Post Office की 5 साल की आरडी में आप हर महीने दस हजार रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,13,659 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,13,659 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।
Image Source : file अब आप मैच्योरिटी अवधि को 5 साल और आगे बढ़ाते हैं, तो मैच्योरिटी पर कुल फंड 17,08,546 रुपये का होगा। इसमें आपको 5,08,546 रुपये ब्याज आय मिलेगी।
Image Source : file Next : SBI में 10,00,000 की FD 5 साल के लिये कराएं तो कितना मिलेगा रिटर्न? समझें कैलकुलेशन