जिस तरह भारत की करेंसी को भारतीय रुपया यानी INR कहते हैं, उसी तरह पाकिस्तान की करेंसी को पाकिस्तानी रुपया PKR कहते हैं।
Image Source : file पाकिस्तान की करेंसी पर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर छपी होती है।
Image Source : file भारत का एक रुपया 3.33 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। यानी भारतीय रुपये की कीमत 3 गुना से भी ज्यादा है।
Image Source : file इस तरह भारत के 100 रुपये 333 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हैं।
Image Source : file पाकिस्तान की करेंसी को वहां का सेंट्रल बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान कंट्रोल करता है।
Image Source : file Next : SBI में 400 दिनों की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे