SBI Car Loan : 10 लाख की कार 5 साल के लोन पर खरीदें तो कितनी बनेगी मंथली EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज

SBI Car Loan : 10 लाख की कार 5 साल के लोन पर खरीदें तो कितनी बनेगी मंथली EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज

Image Source : file

SBI कार लोन पर 9.15 फीसदी से 10.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको 9.05 फीसदी से 9.75 फीसदी तक ब्याज दर मिल जाएगी।

Image Source : file

अगर आप बाइक के लिये लोन लेना चाहते हैं, तो आपको 13.30 फीसदी से 14.80 फीसदी ब्याज दर मिल जाएगी। ईवी के लिए 0.50 फीसदी की छूट मिलती है।

Image Source : file

आप एसबीआई से 10 लाख का कार लोन 9.05% रेट पर 5 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 20,783 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल 2,46,958 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : file

यह लोन आप 8 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 14,676 रुपये की होगी। इसमें आप कुल ब्याज 4,08,911 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

Next : आज का ₹20,000 अगले पांच साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें कैसे घट जाएगी वैल्यू