अगर आपके घर में मच्छर बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं तो आप इन देसी उपायों को अपना सकते हैं। जानते हैं कैसे?
Image Source : socialमच्छर भगाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर की गंध मच्छरों को नहीं पसंद होती है इसलिए वे घर से भाग जाते हैं।
Image Source : socialमच्छर भगाने में नीम भी बेहद फायदेमंद है। नीम एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम की पत्तियां लें और उसे जलाएं और पूरे घर में इसका धुंआ दिखाएं।
Image Source : socialनारियल तेल में लौंग और लेमनग्रास की पत्तियों को डालकर पकाएं। इस तेल को शरीर पर लगाएं। इससे आपके आस-पास मच्छर नहीं आएंगे।
Image Source : socialहाथ-मुंह पर तुलसी का रस लगाएं इससे मच्छर नहीं काटते हैं। घर में तुलसी का पौधा लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं।
Image Source : socialलहसुन को निचोड़ कर इसका रस निकाल लें फिर इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसको अपने घर में छिड़काव करे इससे मच्छर घर से बाहर भाग जाते हैं।
Image Source : socialNext : जानें पुराने मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा और मीठा कैसे होगा?