इन टिप्स से गमले में उगाएं खेतों जैसे हरे टमाटर

इन टिप्स से गमले में उगाएं खेतों जैसे हरे टमाटर

Image Source : social

अगर आप अपने घर के गमलों में टमाटर उगाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो

Image Source : social

टमाटर के पौधे को बढ़ने के लिए ज़्यादा जगह लगती है इसलिए आप कम से कम 10 से 12 इंच गहरा और 12 से 14 इंच चौड़ा गमले का चुनाव करें।

Image Source : social

टमाटर के पौधों को बढ़ने के लिए ड्रेंड सॉइल की ज़रूरत होती है। आप मार्केट से तैयार मिट्टी का मिश्रण खरीद सकते हैं या फिर आप घर पर भी मिश्रण बना सकते हैं।

Image Source : social

अगर आप बीज से फल उगा रहे हैं तो उन्हें गीले कपड़े में बांधकर 24 घंटे के लिए भिगोएं। गमले में बीज को 1/2 इंच गहराई में रोपित करें।

Image Source : social

धूप के बिना टमाटर के पौधों नहीं उग सकते हैं। उन्हें कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप मिलनी चाहिए

Image Source : social

टमाटर के पौधों में कीटाणु न लगे इसलिए आप प्याज और लहसुन के छिलके को पानी में डालकर उसका कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं।

Image Source : social

टमाटर के फल आने में कुछ महीने लग सकते हैं इसलिए आप अपना संयम बनाए रखें और ऊपर दिए गए सभी टिप्स का पालन करें।

Image Source : social

Next : इन एक्सरसाइज से बाजू की झूलती और लटकती चर्बी होगी टोंड