बरसात के मौसम में कपड़ों को सुखाना चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में ये टिप्स कपड़ों को जल्दी सुखाने और बदबू से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं
Image Source : social धूप में कपड़े बहुत जल्दी सूख सकते हैं इसलिए जब भी घर के बाहर धूप आए तुरंत कपड़ों को सुखाएं।
Image Source : social कपड़ों को धोने के बाद अच्छी तरह से निचोड़ लें। निचोड़ने से कपड़ों के एक्स्ट्रा पानी निकल जाता है और वे जल्दी सूखते हैं।
Image Source : social बरसात में हमेशा कपड़ों को ऐसे स्थान पर सुखाएं जहां वेंटिलेशन अच्छा हो यानी हवा अच्छी आए ।
Image Source : social आप अपने कपड़े को घर के अंदर सूखा रहे हैं तो उन्हें पंखे के नीचे सुखाएं। इससे कपड़े तेज़ी से सूख जाएंगे।
Image Source : social धूप और हवा सिर्फ कपड़ों को ड्राई करने में ही मदद नहीं करते बल्कि कपड़ों की बदबू को भी दूर करते हैं।
Image Source : social कपड़ों को ज्यादा देर तक गीला न रहने दें। गीले कपड़ों के ढेर से बदबू आ सकती है।
Image Source : social अगर कपड़े में ज़रा भी गीलापन या नमी है तो उसे अलमारी में न रखें, इससे बदबू आ सकती है।
Image Source : social कपड़ों को भिगोने से पहले पानी में नींबू का रस मिलाएं। इससे कपड़े नर्म होंगे और उनमें मौजूद गंध दूर होगी।
Image Source : social Next : चीनी की जगह खाएं गुड़, मिलेंगे गजब के फायदे