इन टिप्स से बरसात में झटपट सूख जाएंगे कपड़े, नहीं आएगी गंदी बदबू

इन टिप्स से बरसात में झटपट सूख जाएंगे कपड़े, नहीं आएगी गंदी बदबू

Image Source : social

बरसात के मौसम में कपड़ों को सुखाना चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में ये टिप्स कपड़ों को जल्दी सुखाने और बदबू से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं

Image Source : social

धूप में कपड़े बहुत जल्दी सूख सकते हैं इसलिए जब भी घर के बाहर धूप आए तुरंत कपड़ों को सुखाएं।

Image Source : social

कपड़ों को धोने के बाद अच्छी तरह से निचोड़ लें। निचोड़ने से कपड़ों के एक्स्ट्रा पानी निकल जाता है और वे जल्दी सूखते हैं।

Image Source : social

बरसात में हमेशा कपड़ों को ऐसे स्थान पर सुखाएं जहां वेंटिलेशन अच्छा हो यानी हवा अच्छी आए ।

Image Source : social

आप अपने कपड़े को घर के अंदर सूखा रहे हैं तो उन्हें पंखे के नीचे सुखाएं। इससे कपड़े तेज़ी से सूख जाएंगे।

Image Source : social

धूप और हवा सिर्फ कपड़ों को ड्राई करने में ही मदद नहीं करते बल्कि कपड़ों की बदबू को भी दूर करते हैं।

Image Source : social

कपड़ों को ज्यादा देर तक गीला न रहने दें। गीले कपड़ों के ढेर से बदबू आ सकती है।

Image Source : social

अगर कपड़े में ज़रा भी गीलापन या नमी है तो उसे अलमारी में न रखें, इससे बदबू आ सकती है।

Image Source : social

कपड़ों को भिगोने से पहले पानी में नींबू का रस मिलाएं। इससे कपड़े नर्म होंगे और उनमें मौजूद गंध दूर होगी।

Image Source : social

Next : चीनी की जगह खाएं गुड़, मिलेंगे गजब के फायदे