डाइट और एक्सरसाइज से मोटापा तो कम हो जाता है लेकिन तेजी से वजन कम होने के कारण बाजू की स्किन झूलने और लटकने लगती है जिससे हाथ बेहद भद्दे लगते हैं।
Image Source : social अगर, आपके हाथ भी ऐसे हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन एक्सरसाइज़ लेकर आए हैं, इन्हें आज़माकर आप आर्म्स के मोटापा से छुटकारा पा सकते हैं।
Image Source : social आर्म्स का लटकती और झूलती चर्बी कम करने के लिए रोज़ाना 15 मिनट तक आर्म्स स्ट्रेचिंग करें।
Image Source : social प्लैंक ऐसा एक्सरसाइज़ है जो आपके पूरे बॉडी फैट को कम करने के लिए जाना जाता है। अगर आप इसे रेगुलर करते हैं तो आपका हाथ का फैट भी तेजी से कम होता है।
Image Source : social हाथों का एक्स्ट्रा फैट कम करने में ट्राइसेप डिप्स बेहद कारगर है। इस व्यायाम को करने में बाजू में जमी चर्बी कम होती है। साथ ही यह झूलती स्किन को भी टाइट करता है।
Image Source : social बाजुओं के लिए आर्म सर्कल्स भी एक बेहतरीन एक्सरसाइज़ है। इसे करने से भी बाजुओं का फैट लॉस होता है। इसे आप बिना किसी टूल के कर सकते हैं।
Image Source : social बाइसेप्स कर्ल से बाजू पर जमे एक्स्ट्रा फैट को कम किया जा सकता है। यह एक बेहतरीन आर्म वर्कऑउट है।
Image Source : social Next : घर की दीवारों को सीलन से बचाने के लिए आज़माएं ये टिप्स