इन आसान क्लीनिंग हैक्स से मिनटों में चमक जाएगा आपके घर का ज़र्रा-ज़र्रा

इन आसान क्लीनिंग हैक्स से मिनटों में चमक जाएगा आपके घर का ज़र्रा-ज़र्रा

Image Source : social

घर की साफ़ सफाई करने में हालत खराब हो जाती है ऐसे में आप इन कुछ टिप्स से अपने घर की सफाई आसानी से और फटाफट कर पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं घर साफ़ करने के आसान हैक्स

Image Source : social

आपके किचन एरिया में सामान रखने के लिए जितने भी सेल्फ बने हैं उनके ऊपर के भाग पर न्यूज़ पेपर रखें। इससे जो भी कचरा जमा होगा वो पेपर पर होगा और जब आप सफाई करने जाएंगे तो आपको ज़्यादा समय नहीं लगेगा।

Image Source : social

अगर आपके घर के दीवाल पर गदंगी जम गई हैं तो माइक्रोफाइबर मोप से आसानी दीवाल साफ़ कर सकती हैं।

Image Source : social

अगर आपके फ्रिज पर फिंगर प्रिंट लगा है और वो काफी गंदा है तो उसे बेबी ऑयल से साफ़ करें। कॉटन के कपड़े में बेबी ऑयल लगाएं और इससे सफाई करें। इससे पुराना फ्रिज तुरंत चमकने लगेगा।

Image Source : social

बेसिन में अगर गंदगी है और दाग लगा है तो उसे साफ़ करने के लिए नीम्बू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

घर के कांच की गन्दी खिड़कियों को साफ करने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। शेविंग क्रीम को कांच पर लगाकर 15 मिनट तक रखें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।

Image Source : social

घर के लिविंग एरिया में जो चीज़ सबसे ज़्यादा गन्दा होता है वह है कालीन। तो इसे साफ़ करने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

पंखों की सफाई में पूरा घर गंदा हो जाता है। ऐसे में पुराने कॉटन का तकिया आपकी मदद कर सकता है। पंखे की एक ब्लेड को तकिया कवर के अंदर डालें और उससे सफाई करें। इससे पंखा एक ही बार में साफ़ हो जायेगा और फ्लोई भी गन्दा नहीं होगा।

Image Source : social

Next : पहली बर्फबारी के बाद कश्मीर में दिखा कुछ ऐसा खूबसूरत नजारा, देखें Photos