चेहरे पर कील-मुंहासे क्यों निकलते हैं?

चेहरे पर कील-मुंहासे क्यों निकलते हैं?

Image Source : social

स्किन पर मुहासें आने से ज़्यादातर लोग परेशान रहते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी कील मुहांसे आते हैं तो चलिए जान लीजिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Image Source : social

मुहांसे तब होते हैं जब त्वचा में मौजूद छोटे हेयर फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं। बता दें यह स्थिति त्वचा में बहुत ज़्यादा सीबम बनने की वजह से होती है।

Image Source : social

जब स्किन में सीबम का प्रोडक्शन ज़्यादा होता है, तब यह डेड स्किन सेल्स के साथ मिलकर आपकी त्वचा में हेयर फॉलिकल्स को ब्लॉक करता है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन पर दाग-धब्बे बनने लगते हैं।

Image Source : social

आपको बता दें मुंहासे कई तरह के होते हैं जैसे - ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पस्ट्यूल और सिस्ट। ये ज़्यादातार स्किन, या शरीर के किसी भी दूसरे अंग पर दिखाई देते हैं।

Image Source : social

त्वचा में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले बैक्टीरिया भी मुँहासे को बढ़ाते हैं - सीबम और मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ मिलकर रोमछिद्रों को संक्रमित करते हैं और स्थिति को बदतर बना देते हैं।

Image Source : social

किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण सीबम का प्रोडक्शन ज़्यादा होता है जिससे कील मुँहासे की समस्या हो सकती हैं।

Image Source : social

मासिक धर्म और गर्भावस्था महिलाओं में मुँहासे की समस्या होती है

Image Source : social

मुँहासे परिवारों में चल सकते हैं, इसलिए यदि आपके माता-पिता को मुँहासे थे, तो आपको भी मुँहासे होने की संभावना अधिक है।

Image Source : social

Next : कौन से ड्राई फ्रूट्स ठंड में शरीर को गर्म रखते हैं?