वजन कम करने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट से गेंहू की रोटी को बाहर निकालें। गेहूं का आटा हेल्दी है लेकिन ये वजन बढ़ाता है।
Image Source : social ऐसे में मोटापा कम करने के लिए आप अपनी डाइट में गेंहू की रोटी की जगह इन आटे की रोटियों को शामिल करें।
Image Source : social रागी एक ग्लूटेन फ्री आटा भी है जो फाइबर और प्रोटीन से भरपूर है।डाइट में इस आटे की रोटियों को शामिल करने से वजन तेजी से कम होता है.
Image Source : social ज्वार प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और विटामिन से भरपूर है। वजन कम करने में इस आटे की रोटियां बेहद फायदेमंद है।
Image Source : social बाजरे का आटा ग्लूटेन फ्री है यानी यह वजन कन करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं।
Image Source : social ओट्स का आटा भी मोटापे से ग्रसित लोगों के लिए फायदेमंद है, इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर तेजी से वजन कम करते हैं।
Image Source : social Next : खाना पकाने के लिए सबसे अच्छी होती है ये कड़ाही