अगर आप देश से बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन वीज़ा के चक्कर में कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं तो आप के लिए एक अच्छी खबर है।
Image Source : social यानी कुछ देश ऐसे भी हैं जहां भारतीय लोग बिना वीज़ा के घूम सकते हैं। वीजा फ्री यात्रा बेहद सुविधाजनक होता है।
Image Source : social वीजा मुक्त देशों में यात्रा करने पर आप वीजा के झंझट से ही नहीं बचते बल्कि वीजा शुल्क की बचत भी होती है।ऐसे में चलिए हम आपको इन देशों के नामों से अवगत कराते हैं जहां वीज़ा नहीं लगता ।
Image Source : social इस लिस्ट में थाईलैंड, भूटान, नेपाल, मॉरीशस, मलेशिया, केन्या, ईरान, अंगोला, बारबाडोस, डोमिनिका के नाम शामिल हैं।
Image Source : social वहीं अल साल्वाडोर, फिजी, गाम्बिया, ग्रेनाडा, हैती, जमैका, कजाकिस्तान, किरिबाती, मकाऊ, माइक्रोनेशिया के नाम भी इस सूचि में शुमार हैं।
Image Source : social इसके आलावा फिलिस्तीनी क्षेत्र, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेशल्स और सर्बिया के नाम भी शामिल हैं।
Image Source : social Next : खीरा फल है सब्जी, जान लें इसका सही जवाब