26 जनवरी पर भूल कर भी इन जगहों पर न जाएं

26 जनवरी पर भूल कर भी इन जगहों पर न जाएं

Image Source : incredible india

26 जनवरी पर सुरक्षा नियमों और भीड़-भाड़ के कारण घूमने का प्लान बनाना समय की बर्बादी हो सकती है।

Image Source : incredible india

ऐसे में 26 जनवरी पर सबसे पहले अपने शहर के भीड़-भाड़ वाले मशहूर इलाकों से बचें। जैसे चांदनी चौक, लाल किला और कनॉट प्लेस।

Image Source : incredible india

मेट्रो सेवा सुरक्षा नियमों की वजह से प्रभावित हो सकती है, ऐसे में घूमना-फिरना सिर दर्द का कारण बन सकता है।

Image Source : incredible india

अक्षरधाम मंदिर, झंड़ेवाला, पुराना हनुमान मंदिर और बंगला साहिब गुरुद्वारा जैसी धार्मिक जगहों पर भी भीड़-भाड़ हो सकती है।

Image Source : incredible india

मुरथल जैसी जगहों पर लॉन्ग ड्राइव पर न जाएं। ट्रैफिक जाम और रूट बंद होने की वजह से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : incredible india

इसके अलावा दिल्ली के बगल के शहर जैसे हरिद्वार ना जाएं, वहां भारी भीड़ हो सकती है।

Image Source : incredible india

आगरा न जाएं क्योंकि वहां कि भीड़ देख कर ही आप परेशान हो सकते हैं।

Image Source : incredible india

मथुरा वृंदावन न जाएं क्योंकि बसंत पंचमी होने की वजह से भी यहां भारी भीड़ हो सकती है।

Image Source : incredible india

ऐसे में घर पर मूवी का इंतजाम करें, कुकिंग करें और फैमिली व फ्रेंड्स के साथ समय बिताएं।

Image Source : freepik

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व