

भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन करने वाले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
Image Source : socialनीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर खुशखबरी को साझा किया है.
Image Source : socialनीरज की सीक्रेट वेडिंग के बाद से ही हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिर उन्होने शादी कहां की और हनीमून के लिए कहां गए हैं? चलिए हम आपको बताते हैं
Image Source : socialबता दें, नीरज चोपड़ा की शादी एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें उनके परिवार के सिर्फ कुछ लोग ही मौजूद थे।
Image Source : socialनीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग की। उन्होंने पत्नी संग हिमाचल प्रदेश के किसी सीक्रेट हिल स्टेशन पर सात फेरे लिए
Image Source : gattyमीडिया रिपोट्स के मुताबिक़, शादी के बाद 17 जनवरी को दोनों कपल हनीमून मानाने के लिए अमेरिका चले गए।
Image Source : socialनीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी पेस्टल पिंक वेडिंग लुक में बेहत खूबसूत लग रहे हैं।
Image Source : socialबता दें, जैवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत चुके हैं।
Image Source : socialNext : चेहरे पर पपीते का गूदा लगाने के फायदे