सफेद बालों को काला बनाने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये चीज

सफेद बालों को काला बनाने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये चीज

Image Source : Social

ताजा हरी मेहंदी लें और उसे लोहे की कड़ाही में पानी डालकर भिगे दें

Image Source : Social

मेहंदी के रंग को गहरा और पक्का बनाने के लिए इसमें 2 चम्मच भीगा कत्था मिला दें

Image Source : Social

एक बड़ा टुकड़ा कत्था पानी में भिगो दें और स्पून से पेस्ट जैसा बना लें

Image Source : Social

आप चाहें तो पान वाले की दुकान से भी कत्था खरीदकर ला सकते हैं

Image Source : Social

मेहंदी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिला दें और सारी चीजों को मिक्स कर दें

Image Source : Social

मेंहदी को पूरी रात ऐसे ही भीगने दें और सुबह पेस्ट को स्मूद बनाकर लगा लें।

Image Source : Social

मेहंदी को बालों पर लगाने से पहले इसमें 5 बूंद लौंग का तेल भी मिला लें

Image Source : Social

अच्छा कलर आने के लिए मेहंदी को 2-3 घंटे लगाकर रखें और धूप या पंखे में न सुखाएं

Image Source : Social

अब बालों को सादा पानी से धोकर तेल लगा लें और अगले दिन शैंपू करें

Image Source : Social

Next : पपीता मीठा निकलेगा या नहीं, इस ट्रिक से पहचानें