लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि हेल्दी बालों के लिए क्या करना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं।
Image Source : socialअगर, आप चाहते हैं आपके बाल हेल्दी और जड़ से मजबूत हों तो अच्छी डाइट फॉलो करें और बालों की विशेष रूप से ध्यान रखें।
Image Source : socialहेल्दी बालों के लिए डाइट में विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई, सेलेनियम और ज़िंक जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें।
Image Source : socialहेल्दी और जड़ से मजबूत बालों के लिए ऑमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं।
Image Source : socialअंडे, बीन्स, मछली, और मांस जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाकर नेचुरली केराटिन की पूर्ति करें।
Image Source : socialडाइट के अलावा आप हेल्दी हेयर के लिए चौड़े मुंह वाली कंघी से अपने बालों को रोज़ाना सुलझाएं और हफ़्ते में तीन बार बाल धोएं।
Image Source : socialबालों को धोने से कुछ घंटे पहले उनकी ऑयलिंग करें और उसके बाद हेयर वॉश करें। ध्यान रखें बालों में तेल रातभर लगाकर न रखें।
Image Source : socialहेल्दी बालों के लिए हीटिंग टूल्स और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें।
Image Source : socialNext : गर्मियों में रोज गुलकंद खाने के फायदे