कान में कीट पतंगा जाने पर दर्द होने लगती हैं। ऐसे में इन्हें निकालने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं।
Image Source : social अगर कान में कीड़ा चला गया हो तो उसे निकालने के लिए दूसरे कान के हिस्से पर थपकी मारकर झटका दे सकते हैं।
Image Source : social अगर कान में कीड़ा चला जाए तो उसमें कोई भी तेल डालें। इससे वह कीड़ा आसानी से तेल के माध्यम से बाहर निकल जाता है।
Image Source : social कीड़ा अगर कान में मर गया है तो इसे निकालने के लिए कान में गुनगुना पानी डालकर कान को नीचे की तरफ झटका दें।
Image Source : social कान को बार-बार झटके देने से भी कीड़ा निकल जाता है कीड़े को उंगली या तीली की सहायता से निकाल सकते हैं।
Image Source : social पानी में थोड़ा कपूर मिलाकर घोल बनाकर कान में डालकर झटके से नीचे गिरा दे ऐसा करने से कान का कीड़ा बाहर निकल जाएगा
Image Source : social अगर कीड़े को आसानी से नहीं निकाल पा रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Image Source : social Next : खीरा खाने का सही समय और तरीका क्या है?