अक्सर लोगों के चेहरे पर बड़े-बड़े काले धब्बे नज़र आते हैं जो दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं। बता दें इसके पीछे मेलाज्मा और हाइपरपिग्मेंटेशन ज़िम्मेदार हैं।
Image Source : socialचेहरे पर मेलाज्मा और हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या आम है। ऐसे में चलिए जानते हैं इनके बीच के अंतर को कैसे पहचानें
Image Source : socialमेलाज्मा त्वचा पर अनियमित आकार के भूरे रंग के धब्बे होते हैं। हाइपरपिग्मेंटेशन त्वचा के कुछ हिस्सों में मेलेनिन उत्पादन के कारण काले या गहरे धब्बे बनते हैं।
Image Source : socialहाइपरपिग्मेंटेशन सन डैमेज, चोट, सूजन और गर्भावस्था की वजह से होता है वहीं मेलाज्मा हार्मोनल असंतुलन और सूर्य की रोशनी की वजह से होता है
Image Source : socialमेलाज्मा चेहरे पर गाल, माथे, नाक और होंठ पर ज़्यादा होता है जबकि, हाइपरपिग्मेंटेशन शरीर के किसी भी हिस्से और अंग पर हो सकता है|
Image Source : socialमेलाज्मा महिलाओं में होता है। हाइपरपिग्मेंटेशन पुरुषों और महिलाओं दोनों में देखने को मिलता है।
Image Source : socialएक अच्छे सनस्क्रीन का उपयोग करने से हाइपरपिग्मेंटेशन को रोकने में मदद मिल सकती है।
Image Source : socialहाइपरपिग्मेंटेशन सही उपचार से जल्दी ठीक हो सकता है। वहीं मेलाज्मा का इलाज मुश्किल हो सकता है या अधिक समय लगता है
Image Source : socialNext : वजन घटाने के लिए खाएं ये सुपर फूड्स