खुद को जवां और खूबसूरत दिखाने के लिए महिलाएं इन दिनों वैम्पायर फेशियल खूब करा रही हैं।
Image Source : social यह फेशियल ट्रेंड में पहली बार तब आया जब हॉलीवुड मॉडल किम कार्दशियन ने इसे अपने चेहरे पर करवाने के बाद फोटो शेयर किया था।
Image Source : instagram वैम्पायर फेशियल को मेडिकल की भाषा में फेस पीआरपी यानी प्लेटलेट्स रिच प्लाज़मा कहा जाता है।
Image Source : social इस फेशियल में आपका प्लाज़्मा युक्त खून लिया जाता है और ब्लड में जहां प्लेटलेट्स होते हैं उन्हें निकालकर आपके चेहरे पर छोटी-छोटी नीडल की सहायता से इंजेक्ट किया जाता है।
Image Source : social यह नॉन सर्जिकल प्रोसेस है जिसे पूरा होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। इसे लगाने के लिए छोटी इंसुलिन सिरिंजेस या डर्मारोलर का इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source : social वैंपायर फेशियल से किल मुंहासे गायब हो जाते हैं और स्किन खूबसूरत दिखने लगती है। आपके स्किन का ग्लो बेहद निखार कर आता है।
Image Source : social इस फेशियल के कीमत की शुरुआत 11,000 से लेकर 30, 000 तक हो सकती है। आमतौर पर इसे 3 सेटिंग में पूरा किया जाता है।
Image Source : social हालांकि यह फेशिएल एक दर्दनाक प्रक्रिया है। इसे कराने से आपके चेहरे पर सूजन आ सकता है साथ ही खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है।
Image Source : social Next : सर्दियों में कोट और स्वेटर के साथ कैरी करें साड़ी, लगेंगी सबसे स्मार्ट