एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय आज़माते हैं। लेकिन, क्या आप इन दोनों के बीच के अंतर को जानते हैं?
Image Source : socialज्यादातर लोग एक्ने और पिंपल को एक ही समझते हैं लेकिन ये दोनों एक दूसरे से अलग हैं। चलिए जानते हैं कैसे?
Image Source : socialपिंपल स्किन प्रॉब्लम का एक लक्षण होता है। जबकि, एक्ने अपने आप में एक स्किन कंडीशन होता है।
Image Source : socialजिन लोगों की स्किन में एक्ने होते हैं, उन्हें पिंपल की शिकायत रहती है। जिन लोगों को पिंपल होते हैं, जरूरी नहीं है कि उन्हें एक्ने भी हो।
Image Source : socialपिंपल के लिए हार्मोन, सीबम का ज़्यादा बनना, जेनेटिक, डाइट, लाइफस्टाइल, पल्यूशन जैसे कारक ज़िम्मेदार होते हैं
Image Source : socialवहीं, एक्ने के पीछे सबसे बड़ी वजह स्किन में सीबम ज्यादा जनरेट होना है।
Image Source : socialपिंपल होने पर स्किन में सफ़ेद या काले रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं, जिसमें सूजन हो सकती है।
Image Source : socialएक्ने चेहरे, गर्दन के आसपास होता है। एक्ने होने पर सूजन के साथ दाने में दर्द होता है।
Image Source : socialएक्ने लंबे समय तक बने रहते हैं, जबकि पिंपल कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं।"
Image Source : socialNext : किचन में रखी इन दो चीजों को मिलाकर बनाएं केमिकल फ्री फेस पैक