एक्ने और पिंपल में क्या अंतर है?

एक्ने और पिंपल में क्या अंतर है?

Image Source : social

एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय आज़माते हैं। लेकिन, क्या आप इन दोनों के बीच के अंतर को जानते हैं?

Image Source : social

ज्यादातर लोग एक्ने और पिंपल को एक ही समझते हैं लेकिन ये दोनों एक दूसरे से अलग हैं। चलिए जानते हैं कैसे?

Image Source : social

पिंपल स्किन प्रॉब्लम का एक लक्षण होता है। जबकि, एक्ने अपने आप में एक स्किन कंडीशन होता है।

Image Source : social

जिन लोगों की स्किन में एक्ने होते हैं, उन्हें पिंपल की शिकायत रहती है। जिन लोगों को पिंपल होते हैं, जरूरी नहीं है कि उन्हें एक्ने भी हो।

Image Source : social

पिंपल के लिए हार्मोन, सीबम का ज़्यादा बनना, जेनेटिक, डाइट, लाइफस्टाइल, पल्यूशन जैसे कारक ज़िम्मेदार होते हैं

Image Source : social

वहीं, एक्ने के पीछे सबसे बड़ी वजह स्किन में सीबम ज्यादा जनरेट होना है।

Image Source : social

पिंपल होने पर स्किन में सफ़ेद या काले रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं, जिसमें सूजन हो सकती है।

Image Source : social

एक्ने चेहरे, गर्दन के आसपास होता है। एक्ने होने पर सूजन के साथ दाने में दर्द होता है।

Image Source : social

एक्ने लंबे समय तक बने रहते हैं, जबकि पिंपल कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं।"

Image Source : social

Next : किचन में रखी इन दो चीजों को मिलाकर बनाएं केमिकल फ्री फेस पैक