शिया बटर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चलिए जानते हैं इसे चेहरे पर लगाने से कौन से फायदे होंगे?
Image Source : socialशिया बटर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इरिटेटेड स्किन को कूलिंग प्रदान करने में मदद करते हैं।
Image Source : socialशिया बटर त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे स्किन और युवा और चमकदार दिखती है।
Image Source : socialअगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई रहती है तब तो यह आपके लिए संजीवनी बूटी समान है।
Image Source : socialशिया बटर एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट और पोषण देता है, जिससे स्किन कोमल हो जाती है।
Image Source : socialशिया बटर एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस जैसी त्वचा की स्थितियों के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।
Image Source : socialइसमें फैटी एसिड और विटामिन बहुत ज़्यादा मात्रा पायी जाती है जो स्किन को तुरंत सॉफ्टनेस देती है।
Image Source : socialशिया बटर में एसपीएफ गुण होते हैं जो हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
Image Source : socialNext : होली के रंग से दाने, लालिमा या आँखों में जलन हो तो क्या करें?