अगर आप अपने चहेरे पर कच्चे दूध को लगाते है तो चेहरे में कई तरह के बदलाव देखने को मिलता है। चलिए जनते हैं रॉ मिल्क से स्किन को क्या फायदा होता है?
Image Source : lexica कच्चे दूध में कैल्शियम, विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को मॉस्चराइज़ करते हैं
Image Source : lexica कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो त्वचा की ड्राइनेस को दूर कर उसे सॉफ्ट बनाता है। साथ ही दाग धब्बे भी कम करता है।
Image Source : lexica कच्चे दूध में मौजूद लैक्टोफेरिन और लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया स्किन के मुंहासों और लालिमा को कम करते हैं।
Image Source : lexica कच्चे दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स जैसे गुड बैक्टीरिया त्वचा के मैक्रोबिओटिक्स को बैलेंस करते हैं जिससे स्किन इंफेक्शन नहीं होता है।
Image Source : lexica कच्चे दूध में प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को रिजुवेनेट करने में मदद करते हैं।
Image Source : lexica Next : लौकी में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?