सोने से पहले नाभि में तेल लगाने से क्या होता है?

सोने से पहले नाभि में तेल लगाने से क्या होता है?

Image Source : social

आपने अक्सर सुना होगा कि लोग नाभि में तेल डालकर मसाज करते हैं। ऐसा करने से स्किन को कई फायदे मिलते हैं। चलिए जानते हैं कौन से हैं वो फायदे?

Image Source : social

नाभि में पेकोटि नामक ग्रंथि पाई जाती है जो शरीर के अन्य अंगों, टिशू और नसों से जुड़ी होती है। जिसके कारण यह काफी शक्तिशाली होती है।

Image Source : social

जब नाभि में तेल डालते हैं तो पेकोटि ग्रंथि से झट से अवशोषित कर लेती है जिसके बाद आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते हैं।

Image Source : social

नाभि में बादाम के तेल से मालिश करने से आपकी स्किन को काफी फायदा होता है। यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर करते हैं।

Image Source : social

अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं और आप नैचुरल तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीम के तेल की कुछ बूंदे रोजाना नाभि में डाले।

Image Source : social

अगर आपके होंठ कुछ ज्यादा ही फट गए हैं तो आप नाभि में सरसों का तेल डाले। इससे आपको फटी एड़ियों से भी छुटकारा मिलेगा।

Image Source : social

Next : रंगत को सुधारने के लिए त्वचा पर क्या लगाएं?