स्किन पर अंजीर का पानी लगाने से क्या होता है?

स्किन पर अंजीर का पानी लगाने से क्या होता है?

Image Source : social

अंजीर गुणों की खान है। लेकिन क्या आप जानते हैं अंजीर का पानी हमारी सेहत के साथ हमारी स्किन के लिए भी लाभकारी है। चलिए, जानते हैं इसके फायदे

Image Source : social

अंजीर के पानी में मौजूद विटामिन सी डल और बेजान त्वचा को तुरंत हाइड्रेट करता है और चमकदार बनाता है।

Image Source : social

अंजीर के पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व और विटामिन सीबम प्रोडक्शन मेलेनिन को बैलेंस कर स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है।

Image Source : social

अंजीर के पानी को त्वचा पर लगाने से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़त है जिससे स्किन में जमी झाई और झुर्रियां कम होती है।

Image Source : social

अंजीर के पानी में मौजूद विटामिन सी स्किन के दाग-धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है

Image Source : social

अंजीर में पाए जाने वाले लेटेक्स में मस्से और फुंसी की समस्या को भी दूर करते हैं।

Image Source : social

अगर आपकी त्वचा बेजान और स्किन अनइवन है तो आप हफ्ते में 3 बार अंजीर का पानी लगाएं।

Image Source : social

Next : सलाद खाने का सही समय क्या है?