सर्दी में चेहरे पर देसी घी लगाने से क्या होता है?

सर्दी में चेहरे पर देसी घी लगाने से क्या होता है?

Image Source : social

देसी घी में कई ऐसे तत्व होते हैं जो सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। स्किन के लिए इसके फायदे जानकर आप आज से देसी घी का इस्तेमाल शुरू कर देंगे।

Image Source : social

ठंड चेहरे से नमी को छीन लेती है और फिर स्किन को अंदर से ड्राई कर देती है। ऐसे में ओमेगा-3 से भरपूर देसी घी का इस्तेमाल ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है।

Image Source : social

ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और नमी को चेहरे में लॉक करता है। इससे ड्राई स्किन की समस्या में कमी आती है।

Image Source : social

खुश्की की वजह से स्किन अंदर से फटने लगता है और ऊपर से स्किन की परतें नजर आने लगती हैं। ऐसे में देसी घी का इस्तेमाल चेहरे की खुश्की को कम करने में मदद कर सकता है।

Image Source : social

इसके अलावा देसी घी विटामिन ई से भी भरपूर है जो स्किन में कोलेजन बूस्ट करने और इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है।

Image Source : social

चेहरे पर देसी घी आप सीधे तौर पर लगा सकते हैं और फिर सर्कुलर मोशन में हाथ घुमाते हुए स्किन को मसाज दे सकते हैं।

Image Source : social

Next : बेर में कौन कौन से विटामिन होते हैं?