चेहरे पर फिटकरी लगाने से क्या होता है?

चेहरे पर फिटकरी लगाने से क्या होता है?

Image Source : social

लंबे समय से फिटकरी को स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता है। चलिए, जानते हैं कि इसे चेहरे पर लगाने से क्या होता है।

Image Source : social

स्किन के लिए फिटकरी इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। इससे चेहरे की झाई-झुर्रियों, फाइन लाइंस और मुंहासे को दूर किया जाता है।

Image Source : social

फिटकरी स्किन से पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों को कम कर, डेड सेल्स का सफाया करता है।

Image Source : social

फिटकरी के इस्तेमाल से मुंहासे की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।

Image Source : social

फिटकरी के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें। इसे ज्यादा देर तक न करें।

Image Source : social

स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में कर सकते हैं।

Image Source : social

चोट या आफ्टर शेव कट लग जाने पर संक्रमण और खून को रोकने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।

Image Source : social

Next : झक मारके पीछे आएगी Success, फॉलो कर लें एपीजे अब्दुल कलाम की ये टिप्स