स्वस्थ्य शरीर के लिए साफ पानी का बेहद ज़रूरी है। कीटाणु रहित पानी शरीर को कई बीमारियों से दूर रखता है।
Image Source : social दूषित पानी से कई बीमारियां होती है। अगर आपके घर एम् आरो नहीं है तो पानी साफ करने के लिए आप इन आसान और देसी तरीकों को आज़माएं।
Image Source : social अगर आप घर में ही पानी को प्यूरिफाई करना चाहते हैं तो पानी को उबालकर ही पिएं।
Image Source : social पानी को साफ करने के लिए आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social अगर पानी में मौजूद बैक्टीरिया का सफाया करना चाहते हैं तो नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू की कुछ बूंदें आपको साफ पानी दिलाने में मदद करेगी।
Image Source : social Next : कितने दिनों में करनी चाहिए वॉशिंग मशीन की सफाई