सर्दियों में आपको खूब मशरूम खाने को मिल जाएगा।
Image Source : social ये हाई प्रोटीन फूड सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
Image Source : social मशरूम में विटामिन B1, B2 और B12 होता है जो कि ब्रेन से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने में कई कामों में मददगार है।
Image Source : social मशरूम विटामिन C से भी भरपूर होता है जो कि आपको कई बीमारियों से बचा सकता है।
Image Source : social मशरूम का विटामिन ई स्किन के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही ये बालों के टैक्सचर को भी सही करता है।
Image Source : social मशरूम में टेरपेन क्विनोलोन, स्टेरॉयड और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो कि शरीर को गर्मी देते हैं।
Image Source : social मशरूम में डाइटरी फाइबर होता है जो कि पेट के लिए अच्छा है।
Image Source : social मशरूम में एंटीऑक्सिडेंट जैसे कैरोटीनॉयड और पॉलिसैकेराइड होते हैं जो कि हड्डियों को हेल्दी रखने में भी मददगार है।
Image Source : social मशरूम बीटा-ग्लूकन से भी भरपूर है जो कि ब्रेन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
Image Source : social Next : बालों की सफेदी हमेशा के लिए दूर करने का अचूक नुस्खा