झुरियों का एक बड़ा कारण चेहरे में हाइड्रेशन की कमी जिसे विटामिन ई पूरा करता है।
Image Source : social इसके लिए आपको विटामिन ई को हाथों में लगाना है और इससे पूरे चेहरे की मसाज करना है।
Image Source : social विटामिन ई से आंखों के आस-पास मसाज करना इसके टैक्सचर को बेहतर बनाता है।
Image Source : social त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में विटामिन ई मददगार है।
Image Source : social इसके लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई को रात को आप नारियल तेल में मिलाकर मालिश करें।
Image Source : social विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटी-एजिंग घटक है क्योंकि यह त्वचा में कोलेजन बूस्ट करता है।
Image Source : social इसके लिए पपीता पीसकर इसमें विटामिन ई मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
Image Source : social आप झुर्रियों में विटामिन ई और दही को मिलाकर एक फेस पैक बनाकर लगा लें।
Image Source : social अंत में विटामिन ई को सीधेतौर पर फेशियल मसाज करने से भी आप चेहरे के फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है।
Image Source : social Next : अयोध्या में बनेगा खूबसूरत आइलैंड, जानें क्या होगा खास