दिल्ली की सर्दी में लेना है गुलाबी ठंड का मज़ा तो घूम आएं ये जगह

दिल्ली की सर्दी में लेना है गुलाबी ठंड का मज़ा तो घूम आएं ये जगह

Image Source : social

सर्दियों में दिल्ली की खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आपको भी इस गुलाबी ठंड का लुत्फ़ उठाना है तो दिल्ली के इन मशहूर जगहों पर घूम आएं।

Image Source : social

वैसे तो आप कभी भी इंडिया गेट जा सकते हैं लेकिन अगर आपको सर्दियों का लुत्फ़ उठाना है तो इस मौसम में आपको ज़रूर यहां जाना चाहिए।

Image Source : social

सर्दियों में हौज़ ख़ास नहीं गए तो कहां गए। यहाँ के लेकर से सनसेट की खूबसूरती देखते बनती है साथ ही पास के डीयर पार्क भी घूमकर आ जाएं।

Image Source : social

अगर आप सर्दियों में पिकनिक जाने का प्लान कर रहे हैं तो सुंदर नर्सरी सबसे बेहतरीन विकल्प है

Image Source : social

अगर आप सुंदर नर्सरी जा रहे हैं तो हुमायूं का मकबरा भी घूम कर आ सकते हैं। लाल बलुआ पत्थर से बने इस मकबरे की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image Source : social

लोधी गार्डन भी दिल्ली के सबसे खूबसूरत पार्क में से एक है। आप यहां अपने दोस्तों के साथ सर्दियों में घूमकर आ सकते हैं।

Image Source : social

अगर आपको खाने पीने और टहलनेके साथ शॉपिंग भी करना है तो दिल्ली हॉट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है

Image Source : social

Next : इस फल के छिलके से चुटकियों में बनाएं केमिकल फ्री फेस पैक