सर्दियों में दिल्ली की खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आपको भी इस गुलाबी ठंड का लुत्फ़ उठाना है तो दिल्ली के इन मशहूर जगहों पर घूम आएं।
Image Source : social वैसे तो आप कभी भी इंडिया गेट जा सकते हैं लेकिन अगर आपको सर्दियों का लुत्फ़ उठाना है तो इस मौसम में आपको ज़रूर यहां जाना चाहिए।
Image Source : social सर्दियों में हौज़ ख़ास नहीं गए तो कहां गए। यहाँ के लेकर से सनसेट की खूबसूरती देखते बनती है साथ ही पास के डीयर पार्क भी घूमकर आ जाएं।
Image Source : social अगर आप सर्दियों में पिकनिक जाने का प्लान कर रहे हैं तो सुंदर नर्सरी सबसे बेहतरीन विकल्प है
Image Source : social अगर आप सुंदर नर्सरी जा रहे हैं तो हुमायूं का मकबरा भी घूम कर आ सकते हैं। लाल बलुआ पत्थर से बने इस मकबरे की खूबसूरती देखते ही बनती है।
Image Source : social लोधी गार्डन भी दिल्ली के सबसे खूबसूरत पार्क में से एक है। आप यहां अपने दोस्तों के साथ सर्दियों में घूमकर आ सकते हैं।
Image Source : social अगर आपको खाने पीने और टहलनेके साथ शॉपिंग भी करना है तो दिल्ली हॉट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है
Image Source : social Next : इस फल के छिलके से चुटकियों में बनाएं केमिकल फ्री फेस पैक