नवंबर महीने में घूम आएं उत्तराखंड के ये खूबसूरत हिल स्टेशन

नवंबर महीने में घूम आएं उत्तराखंड के ये खूबसूरत हिल स्टेशन

Image Source : social

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गयी है और आप इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तरखंड के इन खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूम आएं

Image Source : social

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

Image Source : social

रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। यह एकदम शांत और सुकून से भरा हुआ हिल स्टेशन है। आपको एक बार यहां की सैर जरूर करनी चाहिए।

Image Source : social

औली की खूबसूरती देखते ही बनती है। उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित यह जगह टूरिस्ट के बीच बेहद लोकप्रिय है।

Image Source : social

अगर आपको हिमालयन व्यू को एकदम नज़दीक से देखना है तो आप अल्मोड़ा ज़रूर जाएं। यहां इतना मनमोहक नज़ारा होता है कि आपको आने का मन नहीं करेगा।

Image Source : social

अगर आप किसी नज़दीक और खूबसूरत हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो लेंस डाउन भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह जगह दिल्ली से महज़ 280 किलो मित्र की दूरी पर है।

Image Source : social

सर्दियों में घूमने के लिए नैनीताल भी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं।

Image Source : social

Next : दिल्ली NCR में यहां बने हैं छठ के लिए स्पेशल घाट, मिलेगी बिहार जैसी रौनक