अगर आपके बाल भी बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो ये प्याज, करी पत्ता और मेथी के कॉम्बिनेशन से आप हेयर फॉल पर लगाम लगा सकते हैं। जानना चाहते हैं कैसे? चलिए आपको बताते हैं।
Image Source : social करी पत्ते में विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन और ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्कैल्प को नरिश कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होते हैं
Image Source : social प्याज में ऐसा कई गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाने में बेहद असरदार हैं। वहीं मेथी दाने में मौजूद प्रोटीन, लेसिथिन और निकोटिनिक एसिड बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
Image Source : social एक बाउल में 1 कप नारियल तेल लें गैस ऑन कर अब इसमें प्याज को काट कर मिला दें। प्याज को हल्का सुनहरा होने तक इसमें भूनें। अब इसमें करी पत्ता डालें और 1 TBSP मेथी के बीज एक साथ मिक्स करें।
Image Source : social अब इस सभी सामग्रियों को गैस पर 5 मिनट तक लो फ्लेम पर भूनें। अब गैस बंद कर दें
Image Source : social जब तेल ठंड हो जाए तब एक कंटेनर में इस तेल को छान लें। अब इस तेल को हफ्ते में तीन बार अपने बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ धीरे धीरे बढ़ने लगेगी।
Image Source : social Next : बर्फ से गुलजार इन शहरों में मनाएं इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर