कुछ लोगों के बाल जवानी में ही सफेद हो जाते हैं
Image Source : Freepik शरीर में पोषण की कमी से भी बालों में सफेदी आ जाती है
Image Source : Freepik विटामिन बी12 की कमी से भी बाल सफेद होने लगते हैं
Image Source : Freepik सफेद बालों पर प्याज का रस लगाने से बाल काले हो जाते हैं
Image Source : Freepik रोजाना आंवला खाने से भी बालों का रंग काला होने लगता है
Image Source : Freepik आंवला को पीसकर बालों पर भी लगाया जा सकता है
Image Source : Freepik सरसों और नारियल का तेल लगाने से बाल काले होते हैं
Image Source : Freepik करी पत्ता का जूस निकालकर बालों पर लगाने से रंग काला होता है
Image Source : Freepik भृंगराज और नीलपत्ती पाउडर के इस्तेमाल से बाल काले होते हैं
Image Source : Freepik Next : शरीर की दुर्गंध दूर करने से लेकर खुजली तक, इस्तेमाल करें फिटकरी