घर की दीवारों को सीलन से बचाने के लिए आज़माएं ये टिप्स

घर की दीवारों को सीलन से बचाने के लिए आज़माएं ये टिप्स

Image Source : social

बारिश शुरू होने से पहले घर की दीवारों पर सीलन लगने लगती है जिससे बदबू आने लगती है। ऐसे में उससे बचने के लिए इन बेहतरीन टिप्स को आज़माएं।

Image Source : social

बारिश के दिनों में बाथरूम और किचन में पानी जमा होने से सीलन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है इसलिए यहां पानी न जमने दें।

Image Source : social

दीवारों पर धूल और गंदगी को हटाने के लिए नियमित रूप से दीवारों की साफ़ सफाई करें। साथ ही दीवारों पर वाटरप्रूफ पेंट करें।

Image Source : social

दीवारों में दरारें पड़ने से भी सीलन की समस्या होती है। क्रैक को भरने के लिए प्लास्टर, सीलेंट या सीमेंट का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

दीवारों के सीलन से बचने के लिए आप पुट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद आप वाटरप्रूफ पेंट करा दें।

Image Source : social

सीलन को दूर करने के लिए नमक का इस्‍तेमाल करें। यह नमी को तुरंत सोख लेता है।ऐसे में घर की नमी दूर करने के लिए यह सबसे बेहतरीन उपाय है।

Image Source : social

सीलन की वजह से अगर बदबू आ रही हो तो छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी में मिलाकर उस जगह पर छिड़कें इससे बदबू दूर होगी

Image Source : social

Next : रस्सी कूदने से सेहत को कौन से फायदे होते हैं?