गीजर-हीटर चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा कम, बस आज़मा लें ये टिप्स

गीजर-हीटर चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा कम, बस आज़मा लें ये टिप्स

Image Source : social

सर्दी का मौसम आते ही गीजर और हीटर की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन इससे बिजली का बिल भी बहुत ज़्यादा आता है। ऐसे में आप इन कुछ आसान टिप्स से आप इन उपकरणों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और बिजली का बिल भी कम आएगा

Image Source : social

अगर आप गीजर या हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाली खरीदें. ज़्यादा रेटिंग वाले उपकरण बिजली की खपत कम करते हैं जिससे बिल कम आता है।

Image Source : social

सोलर पैनल सूरज की धूप से बिजली पैदा करता है। ऐसे में अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाएं। इससे गीज़र और ब्लोअर का इस्तेमाल बिना लाइट के भी कर सकते हैं।

Image Source : social

सर्दियों के लिए इस्तेमाल होने वाले अप्लायंस गीजर पर आप थर्मोस्टेट लगवाएं। इससे जब भी पानी गर्म होगा वो ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा।

Image Source : social

हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल हमेशा यानी रेगुलर न करें। जब भी कमरा गर्म हो जाए आप उस वक्त उन्हें बंद कर दें। ऐसा करने से इन उपकरणों को कुछ ही मिनटों के लिए चालू करने से कमरा गर्म हो जाता है

Image Source : social

Next : हरे साग में कौन सा विटामिन होता है?