इन दिनों चांदी का जूलरी पहनना काफी ट्रेंड में है। लेकिन कई बार लगातार पहनने की वजह से चांदी काली पड़ जाती है।
Image Source : social दरअसल, चांदी की जूलरी इस्तेमाल करें चाहें न करें वे अक्सर काले पड़ जाते हैं ऐसे में उन्हें साफ़ करने के लिए शानदार टिप्स आज़माएं।
Image Source : social पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर चांदी के सामान पर रगड़िए इससे उनमें चमक आ जाएगी।
Image Source : social चांदी पर गर्म पानी डालें और फिर उसे एल्यूमिनियम फॉयल से रगड़कर चमका दें।
Image Source : social बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पेस्ट बनाएं। चांदी की जूलरी को इस पेस्ट में डालें। कुछ ही मिनटों में वे चमक जाएंगे।
Image Source : social गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पानी को बॉईल करें। इस पानी में जूलरी डाल दें।कुछ समय के बाद जूलरी चमकने लगेगी
Image Source : social Next : मीठे और रसीले आम की कैसे करें पहचान?