चांदी की जूलरी हो गयी है काली तो इन टिप्स से मिनटों में चमक जाएगी

चांदी की जूलरी हो गयी है काली तो इन टिप्स से मिनटों में चमक जाएगी

Image Source : social

इन दिनों चांदी का जूलरी पहनना काफी ट्रेंड में है। लेकिन कई बार लगातार पहनने की वजह से चांदी काली पड़ जाती है।

Image Source : social

दरअसल, चांदी की जूलरी इस्तेमाल करें चाहें न करें वे अक्सर काले पड़ जाते हैं ऐसे में उन्हें साफ़ करने के लिए शानदार टिप्स आज़माएं।

Image Source : social

पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर चांदी के सामान पर रगड़िए इससे उनमें चमक आ जाएगी।

Image Source : social

चांदी पर गर्म पानी डालें और फिर उसे एल्यूमिनियम फॉयल से रगड़कर चमका दें।

Image Source : social

बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पेस्ट बनाएं। चांदी की जूलरी को इस पेस्ट में डालें। कुछ ही मिनटों में वे चमक जाएंगे।

Image Source : social

गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पानी को बॉईल करें। इस पानी में जूलरी डाल दें।कुछ समय के बाद जूलरी चमकने लगेगी

Image Source : social

Next : मीठे और रसीले आम की कैसे करें पहचान?