सर्दियों में ड्राईनेस की वजह से एड़ियां फटने लगती हैं जिससे काफी दर्द झेलना पड़ता है। अगर आपकी एड़ियां भी फ़टी हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए ये नुस्खे आज़माएं
Image Source : social फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए सेंधा नमक और एसेंशियल ऑयल्स को इस्तेमाल करें। गर्म पानी में किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों के साथ सेंधा नमक मिलाने से एड़ियों को आराम मिलेगा।
Image Source : social वेजिटेबल ऑइल में विटामिन ए, डी और ई जैसे पोषक तत्व होते हैं जो नई कोशिकाओं का निर्माण कर, फटी एड़ियों को ठीक करते हैं।
Image Source : social शहद को एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक माना जाता है जो फटे हुए एड़ियों ठीक करने में मदद करता है। यह एक अच्छा ह्यूमेक्टेंट भी है जो त्वचा को नमी देता है और त्वचा को सूखने से रोकता है।
Image Source : social नींबू के आधे टुकड़े और 3 चम्मच चीनी की जरूरत होगी। नींबू को चीनी में डुबोएं और एड़ियों पर रोजाना तब तक स्क्रब करें जब तक कि सभी दाने त्वचा में पिघल न जाएं। इसे सूखने दें और पानी से साफ करें।
Image Source : social एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। सबसे पहले अपने पैरों को अच्छे से साफ करें और ताजा एलोवेरा जेल को अच्छे से लगाएं।
Image Source : social डाइट में जिंक और विटामिन ई से भरपूर चीजों को हिस्सा बनाएं, इससे स्किन हेल्दी रहेगी और रख-रखाव में मदद मिलेगी।
Image Source : social Next : पिंपल्स से छुटकारा दिलाने वाले दादी-नानी के घरेलू नुस्खे