होंठों को हेल्दी रखने के लिए उनकी केयर बेहद जरूरी है। कई बार खराब ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और धूम्रपान करने से होंठों पर डेड स्किन और ब्लैक लेयर जम जाती है.
Image Source : social अगर आपके होंठों पर डेड स्किन जम गई है और उसका रंग काला हो गया है तो आप इन आसान उपायों से होंठों की बेहतरीन देखभाल कर सकते हैं.
Image Source : social चीनी और नारियल तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण से अपने होंठों का मसाज करें। धीरे धीरे लिप्स की डेड स्किन निकल जाएगी।
Image Source : social गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर कॉटन बॉल की मदद से होंठों पर लगाएं। इससे डेड स्किन निकल जाएगी।
Image Source : social आधे चम्मच कॉफी पाउडर में मलाई मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें।
Image Source : social ग्रीन टी के बैग को खोलकर उससे अपने होंठों को स्क्रब करें। थोड़ी देर बाद पानी से लिप्स को साफ करें।
Image Source : social नारियल तेल में समुद्री नमक मिलाएं। इससे होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें। इस दौरान होंठों पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी।
Image Source : social Next : Confidence की कमी का संकेत हैं ये 9 बातें, कभी न करें!