सर्दियों में ज़्यादातर लोगों के लिप्स फटने लगते हैं। अगर आप भी फटे होंठों से परेशान हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए इन कुछ देसी नुस्खों का इस्तेमाल करें।
Image Source : social नारियल का तेल रूखी त्वचा को आराम पहुँचाने के साथ फटे होंठों के लिए भी बेहद लाभकारी है।
Image Source : social शहद एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर होने के साथ-साथ मॉइस्चराइज़र भी है। यह फटे होंठों के लिए सबेहद फायदेमंद है।
Image Source : social सर्दियों में मुलायम होंठों के लिए कोकोआ और शिया बटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इनके इस्तेमाल से लिप्स कभी नहीं फटते।
Image Source : social अगर आपके होंठ बहुत ज़्यादा फट रहे हैं तो कच्चे खीरे के टुकड़े को अपने होठों पर आराम से रगड़ें, इससे फटे होंठों को तुरंत आराम मिलेगा।
Image Source : social ग्रीन टी भी फाटे होंठों के लिए लभकारी है। इस्तेमाल की गई ग्रीन टी बैग को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रखकर उसे अपनी लिप्स पर जेंटली रगड़ें
Image Source : social अगर आप अपने लिप्स को हमेशा के लिए मुलायम रखना चाहते हैं तो घी का इस्तेमाल करें। घी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो होंठों की बेहतरीन केयर करते हैं।
Image Source : social Next : चाय पत्ती के पानी से बालों को धोने के फायदे