अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जिनकी आईब्रोज़ पतली हैं तो उसे घना और काला बनाने के लिए ये घरेलू उपाय आज़माए।
Image Source : socialकैस्टर ऑइल फैटी एसिड, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है जो भौंहों को घना बनाने में मदद करता है।
Image Source : socialनारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व, लॉरिक एसिड और विटामिन आइब्रो को घना बनाने में मदद करते हैं।
Image Source : socialविटामिन और मिनिरल्स से भरपूर, एलोवेरा बालों के रोम को पोषण देकर आइब्रो को घना और काला बनाता है।
Image Source : socialप्याज में सल्फर भरपूर मात्रा में होता है जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर भौहों को घना बनाने में मददगार है।
Image Source : socialमेथी के बीजों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो भौहों के बालों को मजबूती प्रदान करता है।
Image Source : socialरोज़मेरी तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट भौंहों को घना बनाने में मदद करते हैं।
Image Source : socialअंडे की जर्दी बायोटिन का एक बेहतरीन स्रोत है, जो बालों के विकास के लिए आवश्यक बी-विटामिन है।
Image Source : socialअंडे की जर्दी और शहद का मिश्रण बनाकर उसे अपनी भौंहों पर लगाएं।
Image Source : socialNext : बच्चों में चॉकलेट खाने की आदत कैसे छुड़ाएं?