अगर आपके नेल्स भी बहुत जल्दी जल्दी टूट जाते हैं और जल्दी नहीं बढ़ते हैं तो उन्हें बढ़ाने और चमकदार बनाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को ज़रूर आज़माएं।
Image Source : social लहसुन की कली को अपने नेल्स पर घिसे और 10 मिनट रहने दें। कुछ ही दिनों में आपके नेल्स तेजी से बढ़ने लगेंगे।
Image Source : social नाखूनों पर टमाटर की स्लाइस को 10 मिनट तक रगड़ें। इससे नाखून जल्दी बढ़ेंगे।
Image Source : social नारियल तेल में फैटी एसिड और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसे नाखूनों पर लगाने से फायदा होता है।
Image Source : social आर्गन ऑयल में विटामिन ए, विटामिन ई, लिनोलिक एसिड और ओमेगा-3 अनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो नेल्स को तेजी से बढ़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Image Source : social रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं।
Image Source : social नेल्स को मजबूत बनाने के लिए गर्म पानी में दो चम्मच जिलेटिन पाउडर डालें। इसमें नींबू का रस भी मिलाएं। नाखून को इस मिश्रण में 10 मिनट तक रखें।
Image Source : social Next : South India घूमने का है प्लान तो, फरवरी में यहां जाएं