इस मौसम में एड़ियों के फटने से लोग बहुत ज़्याद परेशान रहते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को आज़माकर आप अपनी एड़ियों को कोमल बना सकते हैं।
Image Source : social अगर आपकी एड़ियां इस मौसम में फटने लगी हैं तो आप पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये जेली लगाने से फटी एड़ियों को कुछ आराम मिलता है।
Image Source : social नारियल का तेल फ़टी एड़ियों की भी बेहतरीन देख्भाल करता है। अगर आपकी एड़ियों से खून निकलने लगा है तो आप उस पर दिन में तीन बार नारियल का तेल लगाएं।
Image Source : social एड़ियों के जिस क्षेत्र में ज़्यादा गहरे घाव हैं वहां पर आप मलाई लगाएं। ऐसा हफ्ते भर करने से आपको पॉज़िटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा।
Image Source : social घी में मौजूद फैटी एसिड नमी को सील करते हैं। जिससे फटी एड़ियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
Image Source : social नारिएल तेल में एलोवेरा जेल लगकार फ़टी एड़ियों पर लगाने से आपकी एड़ियां सॉफ्ट और मुलायम हो जाएंगी।
Image Source : social Next : उबालने के इतने घंटे में खा लेना चाहिए अंडा, नहीं तो होगा नुकसान