तेल की बोतल को साफ करना आसान नहीं है, लेकिन हमारे बताए इस तरीके से तेल को बोतल को आसानी से साफ किया जा सकता है।
Image Source : social सबसे पहले बोतल के तेल का पूरा इस्तेमाल कर लें, या फिर तेल को किसी बाउल में निकालें ताकि बोतल पूरी तरह खाली हो जाए।
Image Source : social इसके बाद, गर्म पानी और डिश वॉशिंग साबुन को बोतल में डालें और फिर उसे अच्छी तरह से धो लें।
Image Source : social अगर बोतल में तेल का चिपचिपापन ज्यादा है, तो थोड़ा सोडियम बायकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) और गर्म पानी का एक मिश्रण बनाएं और बोतल में डालें।
Image Source : social इसे एक घंटे तक ऐसे ही रखें उसके बाद इसे साफ़ करने के लिए पुराने ब्रश का इस्तेमाल करें। फिर अच्छे से धो लें।
Image Source : social आखिर में, साबुन और पानी का इस्तेमाल करके बोतल को अच्छी तरह से धो लें और फिर उसे अच्छी तरह से सुखा दें।
Image Source : social Next : ऐसा क्या करें जिससे दाल कुकर के ढक्कन में न चिपके?