गंदे कपड़ों को धोने वाली वाशिंग मशीन को भी साफ़ सफाई की ज़रूरत पड़ती है। चलिए आपको इसे साफ़ करने के आसान टिप्स बताते हैं।
Image Source : social वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए उसके ड्रम में सिरका और बेकिंग सोडा डालें ये दोनों का मिश्रण गंदगी, चिपचिपा मैल और बैक्टीरिया को आसानी से हटाते हैं।
Image Source : social नींबू के एसिडिक गुण फ्रेश स्मेल देते हैं। दो निम्बू के जूस को वॉशिंग मशीन के ड्रम में डालें और कॉटन के कपड़े से ड्रमर को साफ करें।
Image Source : social पुराने टूथब्रश से मशीन के कोने वाले हिस्से के गंदगी जैसे कि डिटर्जेंट या गास्केट, को आसानी से साफ कर सकते हैं।
Image Source : social अगर वाशिंग मशीन में बदबू आ रही है, तो गर्म पानी में बोरेक्स पाउडर को घोलकर डालें। ऐसा करने से मशीन में जंग नहीं लगेगी
Image Source : social मशीन के ऊपर से किसी कपड़े या पलास्टिक से ढककर रखें ताकि उसपर धूल या मिट्टी न जमा हों।
Image Source : social Next : अयोध्या जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?