झटपट हो जाएगी दिवाली की सफाई बस ट्राई करें ये क्लीनिंग हैक्स

झटपट हो जाएगी दिवाली की सफाई बस ट्राई करें ये क्लीनिंग हैक्स

Image Source : social

दिवाली का त्यौहार लोग खूब धूम धाम से मनाते हैं लेकिन उसके पहले घर की सफाई में हालत खराब हो जाती है। घर को चमकाने के चक्कर में ज़्यादातर लोग परेशान हो जाते हैं।

Image Source : social

दरअसल, दिवाली की सफाई एक दिन में नहीं हो पाती जिस कारण थकान होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स बता रहे हैं जिससे एक ही दिन में पूरा घर चमकने लगेगा।

Image Source : social

कांच की सभी चीजों की सफाई के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल करें। इससे धूल-डस्ट के साथ जिद्दी-दाग धब्बे आसानी से निकल जाते हैं।

Image Source : social

पंखे के ब्लेड पर लगी गन्दगी को साफ़ करने के लिए तकिए के कवर का इस्तेमाल करें। ब्लेड के ऊपर तकिया का कवर पहनाएं और अपनी तरफ खींचते हुए ब्लेड्स को साफ करें।

Image Source : social

खारे पानी की वजह से बाल्टी, मग पर सफेद परत जम जाती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए एप्पल विनेगर से स्प्रे कर सफाई करें।

Image Source : social

गंदे टाइल्स को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा स्प्रे करें। कुछ मिनट के बाद साफ कपड़े से पोंछ लें।

Image Source : social

बाथरूम को साफ करने के लिए विनगेर, पानी और डिश लिक्विड का घोल ज़मीन पर डालें। फिर स्क्रब से रगड़कर साफ पानी से धो लें।

Image Source : social

Next : सिंथेटिक दूध और असली दूध की कैसे करें पहचान?