100 रुपए किलो टमाटर! जानिए इसके बदले और क्या-क्या हैं ऑप्शन?

100 रुपए किलो टमाटर! जानिए इसके बदले और क्या-क्या हैं ऑप्शन?

Image Source : social

टमाटर के दाम इस समय 100 रुपए किलो चल रहे हैं। ऐसे में खाने में इनकी जगह आपको कुछ बदलाव करना चाहिए।

Image Source : freepik

टनाटर की जगह आप टोमेटो सॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : freepik

टमाटर का रंग देने के लिए देगी मिर्च का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

ग्रेवी बनाने के लिए आप टोमेटो प्यूरी की भी मदद ले सकते हैं।

Image Source : freepik

जहां ग्रेवी को गाढ़ा करने की जरुरत हो वहां तिल के बीजों का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

टमाटर का रंग और स्वाद देने के लिए इमली पीसकर डाल सकते हैं।

Image Source : freepik

टमाटर के जैसा गाढ़ापन लाने के लिए आप धनिया के बीजों का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

अगर आप पनीर की सब्जी बना रहे हैं तो काजू या कद्दू पीसकर डाल लें।

Image Source : freepik

चटनी में आप लाल शिमला मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : freepik

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व