सर्दियों में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, त्वचा नहीं होगी ड्राई

सर्दियों में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, त्वचा नहीं होगी ड्राई

Image Source : social

अगर आप भी चाहते हैं कि सर्दियों में आपकी त्वचा खिली-खिली रहे तो इन रूटीन को अपनी रोज़ाना की लाइफ स्टाइल में ज़रूर करें शामिल।

Image Source : social

सर्दियों के मौसम ने स्किन बहुत ज़्यादा रूखी होती है। इसलिए इस मौसम में फेसवॉश 2 बार से ज़्यादा नहीं करना चाहिए। हमेशा जेंटल फेशवॉश का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

टोनर स्किन के पीएच लेवल को कंट्रोल में रखता है लेकिन ज़्यादा इस्तेमाल स्किन को ड्राई बना सकता है इसलिए हफ्ते में सिर्फ 2 बार लगाएं

Image Source : social

इस मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए और ताजगी बनाए रखने एक लिए सीरम बेहद असरदार होता है। सीरम स्किन को नरिश करता है

Image Source : social

सर्दियों में स्किन डैमेज और ड्राइनेस से बचने के लिए सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें।

Image Source : social

Next : त्वचा को बेबी सॉफ्ट बना सकती हैं ये नेचुरल चीजें